
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति का प्रतिनिधिमंडल थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य से बुधवार को भेंट किया. प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के प्राचार्य को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. जद (यू) नेताओं ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए भवन के निर्माण के बाद रिपीट कॉलोनी, हिल व्यू कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों से एमजीएम डिमना चौक को जोड़ने वाले पुराने मार्ग को गेट लगाकर बंद कर दिया गया है. इस कारण स्थानीय लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. प्रतिनिधिमंडल ने इस समस्या के समाधान हेतु पैदल मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की.
एमजीएम अस्पताल के नए भवन का निरीक्षण और मांगें
प्रतिनिधिमंडल ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया और नए भवन में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने सभी विभागों को शीघ्र ही पुराने भवन से नए भवन में स्थानांतरित कर सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की मांग भी की. इस प्रतिनिधिमंडल में जद (यू) के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, सचिव कन्हैया ओझा, विनोद सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मंडल सचिव राहुल तिवारी और संगीता शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिरसानगर आवास योजना – गृह ऋण की प्रक्रिया शुरू, दो दिवसीय कैंप में 42 लाभुकों ने भरे आवेदन