
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना में आवंटित लाभुकों के लिए गृह ऋण कैंप का आयोजन केनरा बैंक, बिष्टुपुर में दिनांक 27 और 28 मई 2025 को किया गया. इस दो दिवसीय ऋण कैंप में इच्छुक लाभुकों को गृह ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई. इस दौरान कुल 42 लाभुकों ने ऋण के लिए आवेदन फार्म भरे और उनकी प्रक्रिया प्रारंभ की गई. वर्तमान में, बिरसानगर के लाभुकों को सबसे अधिक गृह ऋण केनरा बैंक द्वारा ही स्वीकृत किया जा रहा है. यह बैंक योजना के अंतर्गत लाभुकों को आसान और विश्वसनीय ऋण सेवा प्रदान कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राजेंद्र विद्यालय में होगा पर्यावरण चेतना का उत्सव, युगांतर प्रकृति की पहल – अंजिला गुप्ता होंगी मुख्य अतिथि