
लखनऊ : लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया. इसमें जब ‘योगी आम’ किस्म के आम पर उनकी नजर पड़ी, तो मुस्कुराए बिना न रह सके. उन्होंने हंसते हुए कहा, ऐसे ढाई से तीन किलो तक के आम देखकर आश्चर्य होता है. यह न केवल स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रहे हैं. यह महोत्सव देशभर से लाए गए 800 से अधिक आम की किस्मों की प्रदर्शनी का मंच बना. लखनऊ की दशहरी, वाराणसी का लंगड़ा, गोरखपुर का गवर्जीत, बस्ती का आम्रपाली और मेरठ-बागपत का रटोल जैसी किस्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम महोत्सव को किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक मजबूत जरिया बताया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कि इस तरह के महोत्सव केवल फलों की प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की संकल्पना को ज़मीन पर उतारने का एक व्यावहारिक प्रयास भी है।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली