Jamshedpur: अचानक शुल्क वृद्धि से परेशान हुए ऑटो चालक, विधायक ने रेलवे से मांगा जवाब

Spread the love

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड पर पार्किंग शुल्क में अचानक वृद्धि से ऑटो चालक और मालिकों के बीच असंतोष उत्पन्न हो गया है। पूर्व में जहां ₹18 शुल्क लिया जा रहा था, अब उसे दोगुना बढ़ाकर ₹36 कर दिया गया है, जिससे छोटे ऑटो चालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

इस मुद्दे को लेकर पोटका विधायक संजीव सरदार से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और शुल्क में पुनर्विचार की मांग की। चालक वर्ग ने विधायक से आग्रह किया कि यह शुल्क उनकी आय की दृष्टि से अनुपातहीन है और इसे कम किया जाना आवश्यक है।

विधायक संजीव सरदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीआरएम तरुण हुरिया, एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि इस शुल्क वृद्धि से ऑटो चालकों की आजीविका प्रभावित हो रही है। डीआरएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि मामले पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, जिससे ऑटो चालकों को राहत मिल सके।

विधायक ने स्टेशन पर ऑटो चालकों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था, प्रतीक्षालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

विधायक संजीव सरदार ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान करनडीह रेलवे अंडर ओवरब्रिज की धीमी गति से चल रही निर्माण प्रक्रिया पर भी चिंता जताई। उन्होंने रेलवे को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गति लाई जाए ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

साथ ही विधायक ने परसुडीह में प्रस्तावित रेलवे अंडर ओवरब्रिज को लेकर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की शीघ्र तैयारी की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जरूरी कागजी प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण कर, परियोजना को जनता को समर्पित किया जाए। यह ओवरब्रिज क्षेत्र की दैनिक यातायात सुविधा का समाधान करेगा और जनहित में एक अत्यंत आवश्यक परियोजना है।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा में गंदगी हटाने के बाद अब ब्लीचिंग छिड़काव से संक्रमण रोकने की पहल


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: परसुडीह थाना प्रभारी का बुके देकर भाजयुमो नेता ने किया अभिनंदन

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार का रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के घाघीडीह मंडल उपाध्यक्ष सह समाजसेवी गोविंद पति एवं  समाजसेवी मीना रानी ने संयुक्त…


Spread the love

Jamshedpur : सोनारी में शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम जुलूस, शांति समिति ने विधि व्यवस्था में की मदद

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : सोनारी कुम्हारपाड़ा मस्जिद से रविवार को मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। जुलूस में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में थाना शांति समिति…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *