
पटना : तेजस्वी यादव ने बिहार में अपराध की खबरों की कवरेज को लेकर मीडिया पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया सत्ताधारी दल के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है और विपक्षी नेताओं को अखबारों में पर्याप्त जगह नहीं दी जा रही। तेजस्वी ने अपने गुस्से का इजहार एक सभा में मेज पीटते हुए किया, जहां उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की खबरें पहले पन्ने पर नहीं छपतीं, क्योंकि मीडिया “सत्ता की ताबड़तोड़ तेल मालिश” में व्यस्त है। उन्होंने X पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने मीडिया को “सरकार का मुखपत्र” करार दिया और पत्रकारिता की जगह “प्रोपगेंडा” करने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नालियों से लेकर बिजली के तार तक, JDU ने हर समस्या को नजदीक से देखा