
जमशेदपुर: डिमना मेन रोड स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के निवासी पिछले 15 दिनों से घुटने भर गंदे पानी में जीने को मजबूर हैं. सोसाइटी का पार्किंग बेसमेंट डिमना रोड की जाम नाली के कारण पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. फ्लैट से न तो गंदा पानी बाहर निकल पा रहा है, और न ही साफ पानी घरों में आ रहा है.
स्थानीय निवासी पूजा अग्रवाल ने रोते हुए बताया कि सोसाइटी के बच्चे 15 दिनों से विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं. बोरिंग में नाली का गंदा पानी घुस गया है, जिससे घरों में दुर्गंधयुक्त और संक्रमित पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे लोग डायरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं.
अपार्टमेंट के लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मौके पर बुलाया और अपनी पीड़ा से अवगत कराया. उन्होंने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा —
“नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मानगो को सचमुच का नरक बना दिया है. यदि नाली की शीघ्र सफाई नहीं होती, तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.”
स्थानीय संजय अग्रवाल ने बताया कि वे लगभग 15 वर्षों से इस सोसाइटी में रह रहे हैं, लेकिन इतनी भयावह स्थिति उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. उनका कहना है कि नाली बनने के बाद आज तक उसकी एक बार भी सफाई नहीं हुई. उसी का नतीजा है कि आज पूरी सोसाइटी संकट में है.
विकास सिंह ने मानगो नगर निगम को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो फ्लैटवासियों के साथ नगर निगम कार्यालय और सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा.
घरों में बदबूदार पानी की आपूर्ति, स्कूल बंद, स्वास्थ्य संकट, रोजमर्रा की गतिविधियों पर रोक — ये सब मिलकर मधुसूदन टेकचंद सोसाइटी के लोगों के लिए जीवन को भारी बना रहे हैं. सोसाइटी के प्रमुख निवासी विश्वनाथ खत्री, संजय अग्रवाल, अरुण दत्ता, रीता दत्ता, शंकर अग्रवाल, गीता खत्री, देवाशीष मुखर्जी, उदयकांत नंदी, पिंटू पोद्दार, सज्जन अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रजत खत्री, मीता मुखर्जी, स्वेता खत्री, नीरज अग्रवाल सहित सभी लोग मौके पर उपस्थित रहे और विरोध दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: भयंकर वर्षा और तूफान फटने से संकट गहराया, जय प्रकाश पांडेय ने उठाई राहत कार्यों में और तेजी लाने की मांग