MP: बागेश्वर धाम के पास ढाबे की दीवार ढही, एक महिला की मौत – 11 श्रद्धालु घायल

छतरपुर (मध्यप्रदेश): मंगलवार की अलसुबह करीब 3:30 बजे, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे की दीवार अचानक ढह गई. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आई अनीता देवी (पति राजू) की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी श्रद्धालु बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए आए थे और रात में ढाबे पर रुके थे.

जब श्रद्धालु गहरी नींद में थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी. चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे से फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुँचाया.

घायलों के अनुसार जिला अस्पताल में न तो कंबल उपलब्ध थे, न ही प्राथमिक इलाज. ठंड से कांपते घायल गीले कपड़ों में ही पड़े रहे. पीड़ितों ने इलाज में लापरवाही और सुविधाओं के अभाव की शिकायतें कीं. एक घायल ने कहा, “हम जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में संवेदना तक नहीं दिखी.”

घटना में घायल अनीता देवी की बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था. वे अस्पताल में अपनी मां को ढूंढ रही थीं और बार-बार एक ही सवाल पूछ रही थीं – “मां कहां हैं?” यह दृश्य वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर गया.

स्थिति में सुधार तब आया जब सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) मौके पर पहुंचे. उसके बाद ही कंबल, दवाइयों और आवश्यक चिकित्सा की व्यवस्था शुरू हुई. सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों को भर्ती कराने में मदद की.

 

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnav के पिता का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: हाथी-घोड़ा मंदिर के पास ट्रेलर अनियंत्रित, दो कारें और बाइक क्षतिग्रस्त

    जमशेदपुर:  साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो…

    Spread the love

    Saraikela: निर्माणाधीन शेड में मजदूर की मौत, परिजन ने मुआवजे के बिना अंतिम संस्कार से किया इनकार

    कोलबीरा: रामा इंफ्राटेक कंपनी के निर्माणाधीन शेड में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सहकर्मियों ने मजदूर के परिवार को दी।…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *