
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ाकांकड़ा और बीरबांस पंचायत सचिवालय में मंगलवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें लाभ लेने के लिए प्रेरित करना था।
शिविर में उपस्थित टीवीओ आदित्यपुर डॉ. के.के. चौधरी ने ग्रामीणों को बताया कि शिविर के दौरान कृषि, पशुपालन और सहकारिता से जुड़ी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन आवेदनों को पहले ग्राम सभा, फिर प्रखंड स्तर, और उसके बाद जिला स्तर पर पारित किया जाएगा, तभी लाभार्थियों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल सकेगा।
डॉ. चौधरी ने कहा कि सरकार की कई योजनाएं सीधे ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ तभी संभव है जब ग्रामीण समय पर आवेदन करें और प्रक्रिया को समझें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं केवल कागज़ों में नहीं, ज़मीनी स्तर पर दिखनी चाहिए, और इसके लिए सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें : Guru Purnima 2025: सिर्फ हिंदू ही नहीं बौद्ध धर्म में भी महत्वपूर्ण है गुरु पूर्णिमा, जानिए पूजन विधि और इससे जुड़ी प्रेरक कथा