Gambhira Bridge Collapse: महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल भरभराकर गिरा, जर्जर स्थिति की पहले से थी चेतावनी – रेस्क्यू शुरू

Spread the love

गुजरात: गुजरात में महिसागर नदी पर बना चार दशक पुराना गंभीरा पुल रविवार को अचानक ढह गया. इस हादसे में अब तक 5 वाहन नदी में गिर चुके हैं, जिनमें से दो ट्रक पूरी तरह डूब गए और एक टैंकर आधा लटक गया. अभी तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

पुल की जर्जर स्थिति की पहले से थी चेतावनी
बताया जा रहा है कि यह पुल वर्ष 1981 में बनाया गया और 1985 में इसे आम जनता के लिए खोला गया था. समय के साथ इसकी हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी थी. स्थानीय विधायक चैतन्य सिंह झाला ने पुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए कई बार चेतावनी दी थी और एक नए पुल के निर्माण की मांग की थी.

Advertisement

चेतावनी के बावजूद, प्रशासन की ओर से पुल पर यातायात बंद नहीं किया गया. नतीजा यह हुआ कि भारी वाहन इसी पुल से गुजरते रहे और आखिरकार एक भीषण हादसा सामने आया.

हादसे के बाद तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू
पुल गिरते ही आसपास हड़कंप मच गया. राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर नदी में गिरे वाहनों को हटाने और फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. तैराकों की मदद से शवों की तलाश की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेजी है. उन्होंने सड़क एवं भवन विभाग को भी इस पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

विभागीय सचिव पी. आर. पटेलिया ने कहा कि उन्हें पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पहले मिली थी. विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया है, जो तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है.

अब बना रहेगा सवाल: क्या यह त्रासदी टाली जा सकती थी?
इस दुर्घटना ने एक बार फिर राज्य की पुरानी व जर्जर अधोसंरचनाओं की ओर ध्यान खींचा है. यदि समय रहते चेतावनी पर अमल होता और पुल को बंद कर दिया जाता, तो शायद यह त्रासदी टाली जा सकती थी. अब सरकार ने 212 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है और उसके लिए सर्वेक्षण का काम भी पूरा हो चुका है.

 

इसे भी पढ़ें : Bihar: गोपाल खेमका हत्याकांड बनेगा बिहार की सियासत का नया मोड़? परिजनों से मिलेंगे राहुल

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jammu: रियासी और रामबन में भूस्खलन, घर-स्कूल ढहे, लोग लापता – जायजा लेने पहुंचेंगे अमित शाह

    Spread the love

    Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। रियासी, रामबन और बांदीपुरा जिलों में भारी तबाही हुई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत-बचाव कार्य…


    Spread the love

    Trump के Tariff को अमेरिकी अदालत ने बताया गैरकानूनी, ट्रंप बोले – टैरिफ अब भी लागू!

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार के ज्यादातर टैरिफ को अवैध करार दिया है। अदालत ने साफ कहा कि राष्ट्रपति के पास संसद…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *