
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के बीएड विभाग के शिक्षकों ने मंगलवार को सिंडिकेट सदस्य और महामहिम राज्यपाल के प्रतिनिधि, डॉ. रंजीत प्रसाद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को सामने रखा.
अनुबंध विस्तार में देरी से परेशान शिक्षक
बीएड विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि छह महीनों से अनुबंध विस्तार लंबित है, जिससे शिक्षक मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय और राजभवन इस मुद्दे पर शीघ्र हस्तक्षेप करें और अनुबंध विस्तार सुनिश्चित करें.
वेतन समानता की मांग
शिक्षकों ने यह भी मांग रखी कि अन्य विश्वविद्यालयों के बीएड शिक्षकों की तरह कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी समान वेतन प्रदान किया जाए.
सिंडिकेट सदस्य का आश्वासन
डॉ. रंजीत प्रसाद ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को कुलपति के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का नियम संगत समाधान निकाला जाएगा.
शिक्षकों को आदर्श कर्तव्य पालन की सलाह
उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपनी गरिमा बनाए रखें और अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और आदर्श के साथ निभाएं.
प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में डॉ. विशेश्वर यादव, डॉ. पूनम ठाकुर, डॉ. श्वेता बागडे, प्रो. दीपिका कुजूर, डॉ. जया शर्मा, डॉ. रानी सिंह, प्रो. प्रेमलता पुष्प और प्रो. इदू सिंहां सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
समाधान की उम्मीद
शिक्षकों ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. रंजीत प्रसाद के हस्तक्षेप से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा. इस मुलाकात ने उनके मनोबल को बढ़ाया है और वे अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध बने रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: Chakulia: आख्यान मेला पर ग्रामीण खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का दिखा अद्भुत मेल