
खड़गपुर: खड़गपुर स्थित साउथ इंस्टिट्यूट में बुधवार को एक भावुक और गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल से सेवानिवृत्त हो रहे 45 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया.
समारोह में मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पाण्डेय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश (PPO), सेटलमेंट राशि और स्मृति चिन्ह भेंट किए. उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए भारतीय रेल में इन कर्मचारियों की वर्षों की सेवा को नमन किया और उनके योगदान को “अनमोल विरासत” बताया.
इस मौके पर खड़गपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. बेहेरा का विशेष रूप से उल्लेख किया गया. स्वास्थ्य सेवाओं में उनके नेतृत्व और सतत प्रयासों की सभी ने सराहना की.
डीआरएम पाण्डेय ने न सिर्फ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को, बल्कि उनके परिजनों को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग और समर्थन से ये कर्मी रेल सेवा में पूरी निष्ठा से योगदान दे सके. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि “रेलवे परिवार का रिश्ता सेवा निवृत्ति के बाद भी बना रहेगा.”
कार्यक्रम में एडीआरएम (ऑपरेशन), एडीआरएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर) सहित मंडल के सभी प्रमुख शाखा अधिकारी मौजूद थे. सभी ने सेवानिवृत्त साथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: छह जंगली हाथियों की दस्तक से गांव में दहशत, खेत छोड़ भागे किसान