
जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को व्यापक निरीक्षण किया. उन्होंने शहर की नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए साफ शब्दों में कहा – “जनता को सेवा का अनुभव ज़मीनी स्तर पर मिलना चाहिए, केवल कागज़ पर नहीं.”
पार्षद कार्यालय से शुरू हुए निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पार्कों, जल शोधन संयंत्र, डंप यार्ड और आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक का जायज़ा लिया. सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की तैनाती, फाइलों की स्थिति और नागरिक सेवा की गुणवत्ता पर गहन निगरानी की गई.
कार्यालय परिसर में बने नए मार्केट प्लेस को देखकर उपायुक्त ने नाराज़गी जताई कि दुकानों का आवंटन अब तक लंबित है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को जल्द प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया.
नगर परिषद पार्क को लेकर उन्होंने कहा कि जुस्को प्रबंधन से तालमेल कर दिन में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “पार्क सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, लोगों के उपयोग के लिए होना चाहिए.”
डंप यार्ड में कचरा प्रबंधन की स्थिति देखकर उपायुक्त ने सख्त हिदायत दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ठोस कचरे के निस्तारण में सुधार और नियमित सफाई की गारंटी मांगी.
जल शोधन संयंत्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल सुविधा को नगर परिषद के हवाले जल्द से जल्द किया जाए ताकि जवाबदेही तय हो सके और स्थानीय स्तर पर सुविधा का संचालन बेहतर हो.
आख़िर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवाओं के भंडारण, कर्मियों की उपस्थिति और इलाज की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि चिकित्सा सेवा में किसी तरह की कमी ना रहे.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आज की समीक्षा सिर्फ खानापूर्ति नहीं, बल्कि ज़मीनी सुधार की नींव है.
“हर शिकायत का जवाब काम से हो, कागज़ से नहीं,” – इसी भावना के साथ उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डोर-टू-डोर सर्वे पर राज्य आयोग की नजर, पिछड़े वर्ग के लिए नीतियों की समीक्षा