
जमशेदपुर: आदिवासी आंदोलन के पुरोधा, जननेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सुबह गोलमुरी में “चाय पर चर्चा” ग्रुप द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन गोलमुरी स्थित सुधीर चाय दुकान के समीप हुआ, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी और युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर “चाय पर चर्चा” ग्रुप के अध्यक्ष नौशाद खान ने सभा की अध्यक्षता करते हुए भावुक शब्दों में कहा कि, “दिशोम गुरु किसी एक राजनीतिक दल के नेता नहीं थे, बल्कि वे पूरे राज्य के जन नेता थे। उनका सहज स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और जनहित के प्रति समर्पण उन्हें लोगों के दिलों में अमर बना देता है। उनका जाना झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ऐसे व्यक्तित्व सदियों में जन्म लेते हैं।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिनेश कुमार, प्रोबीर चटर्जी राणा, हरे राम यादव, अभिषेक कुमार, वसीम खान, कुमार आशुतोष, सुरा बिरुली, उपेंद्र बानरा, मनीष बानरा, रवि स्वाइयां, राम मिश्रा, सूरज कुमार, सुरेंद्र सिंह शिंदे, काजू शांडिल्य, साकेत कुमार, पंकज शर्मा, दीपक कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू, ऋषभ सिंह, निर्मल गोप, अनिकेत कुमार, सुधीर मंडल, मुमताज, दीपक मुखर्जी, संदीप सेनगुप्ता, शंकर सामड़ सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : UCIL CMD पर यौन शोषण के आरोप, कर्मचारी बोले- ईमानदार अफसर को फंसाने की साजिश