
पटना: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार (6 अगस्त) को बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया। गुरुवार को वे सीधे अपने विधानसभा क्षेत्र मोकामा का रुख कर रहे हैं।
जेडीयू से चुनाव लड़ने का एलान
पटना से रवाना होने से पहले अनंत सिंह ने पत्रकारों से कहा, “मैं मोकामा जा रहा हूं, मेरी जनता मुझसे मिलना चाहती है।” साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि इस बार वे नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से चुनाव लड़ेंगे।
विरोधियों पर तीखा वार
अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा “विपक्ष हारते-हारते थक गया है। तेजस्वी को 15 सीट भी नहीं आएंगी। लोग उन्हें गाली दे रहे हैं और फिर भी शर्म नहीं आती। क्या कोई हारने वाला पहले से कहता है कि मैं हारूंगा?”
जेल से निकलते ही अनंत सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ वे बख्तियारपुर, अथमलगोला और बाढ़ होते हुए मोकामा जा रहे हैं। रास्ते में कई जगहों पर उनका स्वागत किया जा रहा है।
धार्मिक स्थलों पर जाएंगे, फिर नदवां गांव
अनंत सिंह आज मोकामा के परशुराम स्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर बड़हिया के मां महारानी मंदिर में आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद काफिला उनके पैतृक गांव नदवां पहुंचेगा, जहां वे जनता से संवाद करेंगे।
जनसभा के दौरान उन्होंने कहा “अबकी बार लालू यादव की पार्टी की जमानत जब्त करवा दो।”
किस मामले में मिली थी जमानत?
अनंत सिंह पर आरोप था कि उन्होंने सोनू-मोनू नामक युवकों के घर पर गोलीबारी करवाई थी। इस मामले में वे लंबे समय से जेल में बंद थे।
पटना हाईकोर्ट ने सबूतों और केस डायरी की समीक्षा के बाद उन्हें जमानत दी। कोर्ट ने कहा कि वे कुछ शर्तों के साथ रिहा किए जा रहे हैं, जिनमें नियमित कोर्ट में हाजिरी और किसी भी अपराध से दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें : Trump की Tariff चेतावनी के बीच दूसरी बार अमेरिका जाएंगे पाकिस्तानी सेना प्रमुख, बढ़ती साझेदारी के संकेत