
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र स्थित डोबो पुल पर बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं से चिंतित होकर कांग्रेस का स्थानीय प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिला। गुरुवार को सोनारी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दीपक यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि डोबो पुल पर कई महिलाएं और पुरुष आत्महत्या कर चुके हैं, जिससे आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है।
ज्ञापन में मांग की गई कि पुल के दोनों किनारों पर मजबूत जाली और बैरिकेडिंग लगाई जाए, जिससे आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोका जा सके। कांग्रेस कमिटी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जनहित में इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।
साथ ही, उन्होंने आम जनता से जीवन को महत्व देने और किसी भी संकट की घड़ी में मदद मांगने की अपील भी की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिना बैंक जाए बनाएं खाता, बीमा और पेंशन – गांव में लगेगा विशेष बैंकिंग शिविर