
रांची: झारखंड सरकार ने ग्रीन कार्ड धारकों को राहत देते हुए राशन वितरण व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव किया है। अब राज्य के करीब 25 लाख ग्रीन कार्डधारी परिवार किसी भी दिन अपने महीने का राशन प्राप्त कर सकेंगे। यह नई सुविधा अगस्त 2025 से लागू कर दी गई है।
पहले लाभुकों को महीने के पहले 15 दिनों में पिछले महीनों का बचा हुआ (बैकलॉग) राशन मिलता था, जबकि बाकी 15 दिन में चालू माह का। लेकिन अब राज्य सरकार ने बैकलॉग का वितरण पूरा कर दिया है। इसका मतलब है कि अब किसी भी ग्रीन कार्डधारी को पुराने राशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
JSFSS योजना से जुड़ा है पूरा मामला
ये बदलाव झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) के अंतर्गत किए गए हैं। यह योजना जनवरी 2021 से उन गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई थी, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के दायरे में नहीं आते। योजना के तहत हर लाभुक को हर महीने 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाता है और उन्हें एक हरा राशन कार्ड भी जारी किया गया है।
एफसीआई से अनाज बंद, दूसरे स्रोत से पूरी हुई आपूर्ति
दिसंबर 2023 से भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने झारखंड को ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत अनाज देना बंद कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने अन्य स्रोतों से अनाज जुटाकर बैकलॉग को दूर करने की प्रक्रिया तेज की। खाद्य आपूर्ति विभाग की विशेष मुहिम के तहत जुलाई 2025 तक सभी बचे हुए लाभुकों को अनाज दे दिया गया है।
25 लाख परिवारों को मिलेगी राहत
JSFSS योजना का लक्ष्य राज्य के 25 लाख गरीब और वंचित परिवारों को कवर करना है। अब जब बैकलॉग खत्म हो चुका है और वितरण व्यवस्था लचीली हो गई है, तो यह गरीबों के लिए बड़ी राहत की बात है।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: नेमरा पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, दिवंगत दिशोम गुरु को किया नमन