
जमशेदपुर: सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा में गुरुवार को अग्नि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन झारखंड अग्निशमन विभाग, मानगो के अनुभवी सदस्यों संजय कुमार सिंह और दिलीप कुमार साहू ने किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों को बताया गया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में कैसे प्राथमिक सुरक्षा उपाय अपनाकर आग पर काबू पाया जा सकता है। साथ ही ऊंची इमारतों, मॉल आदि जैसे सार्वजनिक स्थलों पर आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकासी और बचाव के तरीकों को भी विस्तार से समझाया गया।
“ड्रॉप, रोल एंड कवर” तकनीक, आपातकालीन निकासी मार्ग की पहचान और अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया। अग्निशमन दल ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड के माध्यम से उसे बुझाने का तरीका दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकली गैस में लगी आग पर पानी में भीगे कपड़े का प्रयोग कर उसे नियंत्रित करने की विधि प्रदर्शित की गई।
छात्र-छात्राओं को भी आग बुझाने का अभ्यास कराया गया, जिससे वे न केवल जागरूक बने बल्कि आत्म-रक्षा में भी दक्ष हो सकें। उन्हें यह भी बताया गया कि ऐसी आपात स्थिति में कैसे घबराए बिना जान-माल की हानि को रोका जा सकता है और दूसरों की भी सहायता की जा सकती है।
विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने मॉक ड्रिल को सफल और सार्थक बताते हुए अग्निशमन विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “बच्चों को समय पर यह प्रशिक्षण मिलना जरूरी है, ताकि किसी भी आपदा के समय वे घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लें और खुद को व दूसरों को सुरक्षित रख सकें।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डोबो पुल पर लगेंगी जाली और बैरिकेडिंग? कांग्रेस ने उठाई मांग