
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) की उलीडीह थाना समिति की एक अहम बैठक रिपीट कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की। इस बैठक में स्थानीय मोहल्लों में बढ़ते पेयजल संकट और नगर निगम की लापरवाही पर खास चर्चा हुई।
बैठक में बताया गया कि न्यू कुमरूम बस्ती, सन्कोसाई रोड नंबर 4, रामकृष्ण कॉलोनी जैसे इलाकों में लंबे समय से पानी की भारी कमी है। जद (यू) नेताओं ने कहा कि विभागीय अभियंताओं को कई बार जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।
नेताओं ने आरोप लगाया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में सड़क लाइटें खराब, साफ-सफाई न के बराबर, नालियों की सफाई रुकी हुई है। एंटी लार्वा और ब्लीचिंग का छिड़काव भी नहीं हो रहा, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और लोगों की सेहत खतरे में है।
प्रवीण सिंह ने कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे जनता में नाराज़गी बढ़ रही है। अब जद (यू) उलीडीह थाना समिति एक आंदोलन की रणनीति बनाएगी और जलापूर्ति विभाग व नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोल करेगी। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि सोए अधिकारियों को जगाया जाए।”
बैठक में अभिजीत सेनापति, परविंदर राम, नीरज सिंह, सुशील मेहता, योगेंद्र साहू, सागर दत्ता, अवधेश ओझा, संगीता शर्मा, प्रतिभा सिंह, मनोज ओझा, मनोज राय, विजय बर्मन समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 10 दिन में सरेंडर करें राशन कार्ड, वरना होगी कानूनी कार्रवाई