
जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक युवती को हिरासत में लिया है। मामला ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एक बर्तन की दुकान से जुड़ा है। पुलिस ने मौके से चोरी का माल भी बरामद किया है।
दुकान की मालकिन का कहना है कि घटना के समय दुकान पर उनकी बच्ची बैठी थी और उसे नहीं पता कि किसने और क्या सामान दिया।
पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा में ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म, रिश्तेदार गिरफ्तार