
जगन्नाथपुर: जगन्नाथपुर प्रखंड के सोनापोसी गांव में डायरिया तेजी से फैल रहा है, जिससे कई ग्रामीणों की हालत नाजुक हो गई है। कुछ मरीज घर पर उपचार ले रहे हैं, जबकि कई को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर मरीजों को चम्पुआ रेफर किया गया है।
गांव में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आपातकालीन मेडिकल कैंप लगाया गया है, जहां डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी लगातार इलाज और निगरानी कर रहे हैं।
सोमवार को पूर्व सांसद गीता कोड़ा सोनापोसी पहुंचीं। उन्होंने चिकित्सक दल और ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली। गीता कोड़ा ने स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के उपाय बताने और बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की बेटियां पहुंचीं ISRO, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में देखा रॉकेट प्रक्षेपण