
जमशेदपुर : झारखंड आंदोलनकारी दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद से पूरे राज्य में शोक सभा आयोजित कर संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. अलग-अलग राजनीतिक दल, संस्थाए एवं संगठन उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक मंडली की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 14 अगस्त को साकची स्थित धालभूम कल्ब में किया गया है. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के अलावे शहरवासी अपने चहेते दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके लिए वहां विशेष रुप से तैयारियां की जा रही है. बुधवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने तैयारियों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने पार्टी के नेताओं से इस सभा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। विधायक मंगल कालिंदी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं नेताओं के अलावे सभी वर्ग एवं संगठन से जुड़े लोग तथा आम नागरिकों से अपील की कि वे अविभावक एवं झारखंड के महापुरुष के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दें। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी, शेख बदरुद्दीन,प्रमोद लाल,मिथुन चक्रवर्ती, पलटन मुर्मू, विजय अग्रवाल, रंजीत शाह, संजय दास, पिंटू लाल एवं पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: नेमरा पहुंचे आनंद बिहारी दुबे – CM सोरेन से की मुलाकात, गुरुजी के निधन पर जताई संवेदना