the bengal files का ट्रेलर रिलीज, बंगाली योद्धा गोपाल मुखर्जी को ‘कसाई गोपाल पाठा’ दिखाया, निर्देशक पर FIR दर्ज

गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

कोलकाता : विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद फिल्म को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वहीं, ट्रेलर आने के बाद विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने भी विवेक अग्निहोत्री पर एफआईआर दर्ज कराई है। शांतनु ने उन पर अपने दादा गोपाल मुखर्जी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।

द बंगाल फाइल्स की कहानी में बंगाली योद्धा गोपाल मुखर्जी का किरदार भी शामिल है। यह फिल्म का एक अहम किरदार है, लेकिन इसे लेकर परिवार की तरफ से आपत्ति जताई गई है। कथित तौर पर ट्रेलर में गोपाल मुखर्जी को ‘कसाई गोपाल पाठा’ के रूप में दिखाया गया है। इसी वजह से परिवार ने विरोध जताते हुए विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

हाल ही में गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की। बातचीत में शांतनु ने बताया—“मैंने अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मेरे वकील ने भी निर्देशक को मेरे दादा की छवि खराब करने के आरोप में कानूनी नोटिस भेजा है।” आगे शांतनु ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाने से पहले उनके परिवार से अनुमति नहीं ली और न ही दादाजी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कभी संपर्क किया।

इसे भी पढ़ें : migrant workers : ममता ने 22 लाख बंगाली प्रवासियों से घर लौटने की अपील की, कहा हर महीने 5 हजार रुपए देगी सरकार

 

Spread the love

Related Posts

Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Gua : किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी

उद्योगों में पारदर्शिता और श्रमिक अधिकारों पर विशेष जोर गुवा : गुवा के किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार को नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *