
जमशेदपुर : बागबेड़ा कालोनी राजेंद्र मध्य विद्यालय स्थित न्यू यूनिक ब्वायज क्लब के गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर स्थानीय पार्षद कविता परमार के अलावे क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद अतिथियों ने विघ्नहर्ता की पूजा की. क्लब के अध्यक्ष पिंकू सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से भव्य रुप से गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में सचिव रोहित सिंह, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, सौरव, दीपक, सोना, रिंकु, राहुल, राजू, आयुष, दुर्गेश, अभिषेक, बिपुल, विशाल, निशु, नागा समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: “लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी” – विकलांगों के हक में बोले विधायक मंगल कालिंदी