
देवघर: देवघर जिले में साइबर अपराधियों ने उपायुक्त (डीसी) नमन प्रियेश लकड़ा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। इस अकाउंट के जरिए अपराधियों ने लोगों से पैसे तक की मांग शुरू कर दी।
जैसे ही मामला सामने आया, उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने जिलावासियों को सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध मैसेज या रिक्वेस्ट पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।
डीसी ने कहा कि आज सोशल मीडिया संचार का सबसे सरल और सशक्त माध्यम बन चुका है, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अपराधी फर्जी अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेज भेजकर ऑनलाइन पैसे मांगते हैं या लिंक के जरिए अकाउंट हैक कर लेते हैं।
डीसी ने स्पष्ट किया कि उनके नाम या फोटो वाले किसी भी संदिग्ध फेसबुक अकाउंट से आए मैसेज, लिंक या रिक्वेस्ट पर विश्वास न करें। ऐसी स्थिति में तुरंत साइबर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि ठगी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यपाल के दौरे पर तैनात चौकीदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत – मुआवजे की मांग