
बहरागोड़ा: झारखंड सरकार ने बहरागोड़ा प्रखंड की खेडुआ पंचायत के जयपूरा स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल को स्थायी मान्यता प्रदान की है। इस उपलब्धि की घोषणा स्कूल के अध्यक्ष कंचन महापात्र ने शनिवार को की।
महापात्र ने कहा कि यह मान्यता सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे सीमावर्ती इलाके के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इससे अब स्थानीय छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय रक्षा सेवाओं में जाने की तैयारी का मौका मिलेगा।
अध्यक्ष के अनुसार, स्थायी मान्यता मिलने से विद्यालय में छात्रों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति और चरित्र निर्माण जैसे मूल्यों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इससे छात्र शैक्षणिक, शारीरिक और नैतिक रूप से मजबूत बनेंगे।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने झारखंड सरकार का आभार जताया और आश्वासन दिया कि संस्था आगे भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उच्चतम मानकों का पालन करेगी। मान्यता मिलने की खबर से पूरा स्कूल परिवार और ग्रामीण खुशी से झूम उठे। यह उपलब्धि जयपूरा और बरसोल के निवासियों के लिए भी गर्व का विषय बन गई है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में जनता दरबार – DDC ने सुनीं समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश