Bihar Elections: योगी आदित्यनाथ आज बिहार में — दानापुर से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

पटना:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। वे पटना से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। गुरुवार को वे दानापुर में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सहरसा जाएंगे, जहां भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहां भी योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे दानापुर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष रूट प्लान बनाया गया है, ताकि किसी तरह की अफरातफरी न हो।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पटना और सहरसा में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहरों को भगवा झंडों, बैनरों और होर्डिंग्स से सजाया गया है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि योगी आदित्यनाथ का यह दौरा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, “सीएम योगी का आना हमारे लिए गर्व की बात है। रामकृपाल यादव जैसे जमीनी नेता के समर्थन में उनका यहां होना चुनावी माहौल को मजबूती देगा।”

दानापुर विधानसभा सीट इस बार एक दिलचस्प मुकाबले का केंद्र बनी हुई है। भाजपा ने एक बार फिर रामकृपाल यादव पर भरोसा जताया है, जबकि राजद ने रीतालाल यादव को मैदान में उतारा है। पिछले विधानसभा चुनाव में रीतलाल यादव ने भाजपा की आशा सिन्हा को हराया था। इस बार आशा सिन्हा को टिकट न मिलने पर उन्होंने नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

योगी आदित्यनाथ का यह दौरा भाजपा के लिए एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे पटना पहुंचेंगे और सीधे दानापुर रवाना होंगे, जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Ranchi: राजधानी में पहली बार होगा डहरे सोहराय का आयोजन, पारंपरिक वेशभूषा में उमड़ेगा झारखंड

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने डीसी से की मुलाकात, उठाए किसानों व ग्रामीणों के हित के कई मुद्दे

    अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा और सड़क विकास से जुड़े रैयतदारों की समस्याओं पर जोर बाबा मुक्तेश्वर धाम और रांकिनी मंदिर में स्ट्रीट लाइट की मांग जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव…

    Spread the love

    Seraikela : लोजपा विधायक प्रकाश चंद्र का भव्य स्वागत

    समाजसेवी राजेश साहू के आवास पर हुई विधायकी जीत का जश्न सरायकेला : मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के ओबरा, बिहार के विधायक श्री प्रकाश चंद्र का सरायकेला थाना…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *