पोटका: पोटका प्रखंड के पालीडीह गांव से 2 किलोमीटर दूर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते गर्भवती माताओं, धात्री माताओं और बच्चों को नियमित पूरक पोषाहार नहीं मिल पा रहा है।
गांव की सहिया रानी सिंह सरदार, बहामनी सरदार और सुशीला सरदार ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
महिलाओं का कहना है कि कभी-कभी चार पैकेट देने के बजाय केवल दो पैकेट दिए जाते हैं। कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुपरवाइजर गांव में कभी नहीं आते और लोग उन्हें आज तक देख नहीं पाए।
गांव के 17 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाते, लेकिन रजिस्टर में प्रतिदिन उनका भोजन किए जाने का दावा किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अन्य केंद्रों में नियमित पूरक पोषाहार मिलता है, लेकिन उनके गांव में यह सुविधा पूरी तरह से लापरवाह तरीके से दी जा रही है।