जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल चौक के पास गुरुवार को मुख्य सड़क पर दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के एयरबैग खुल गए। हादसे में कारों में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के समय एक कार चालक मोहित ने बताया कि वे अपने एग्रीको स्थित घर से साकची की ओर आ रहे थे। जेल चौक पार करने के बाद सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।