पोटका : राधा गोविंद संकीर्तन समिति, मजगांव द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। इस आयोजन में बंगाल के प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप पाल के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा महोत्सव का शुभारंभ 14 नवंबर को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर कोल्हान और ओड़िशा के कई जिलों से लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना जताई गई है।
समिति के आयोजक पोलटू मंडल ने बताया कि प्रदीप पाल को इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए एक वर्ष पूर्व ही आमंत्रण भेजा गया था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और शांति का संदेश फैलाना है, ताकि समाज में सौहार्द और खुशहाली बनी रहे।