जमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता और झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने बिहार में एनडीए की शानदार जीत और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर लौटने पर बधाई दी।
जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि बिहार में एनडीए की यह जीत जंगल राज से मुक्ति, विकास और सुशासन की जीत है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के विकास के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी भी इस काम में प्रमुख स्तंभ के रूप में योगदान दे रही हैं।
अब तक लगभग 26 मंत्रियों की घोषणा हुई है। जय प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस कैबिनेट में राज्य के पिछड़े जिलों और पिछड़े विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों पर विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अन्य राज्यों की तरह अपने राज्य का विकास चाहती है, ताकि पलायन रोका जा सके और युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिल सके। एनडीए अपने घोषणा पत्र में शामिल सभी सुविधाओं को लागू करेगी।
जय प्रकाश पांडेय ने आगे कहा कि यह जीत एनडीए की लगातार बढ़ती ताकत की ओर इशारा करती है। यदि झारखंड में भाजपा और एनडीए मिलकर सही ढंग से काम करें, तो एक दिन राज्य में भी सरकार बनना निश्चित है।