Jamshedpur: सांसद महतो ने केंद्रीय सड़क मंत्री से सड़कों व अंडरपास निर्माण पर की चर्चा, सौंपे ज्ञापन

जमशेदपुर:  जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बरन महतो ने आज केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़क निर्माण और यातायात सुधार के लिए कई ज्ञापन सौंपे और प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा की।

सांसद महतो ने कहा कि एनएच-33 के पारडीह काली मंदिर से बांकुड़ा तक नया मार्ग बनाया जाना चाहिए, जिससे दुर्गापुर स्टील सिटी और टाटा स्टील (जमशेदपुर) के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। एनएच-220 को चाईबासा से हाता तक बढ़ाकर जादूगोड़ा, मुसाबनी, गुड़ाबांदा होते हुए ओडिशा के बंबई चौक तक जोड़ने की जरूरत है। इससे झारखंड और ओडिशा के बीच परिवहन नेटवर्क और मजबूत होगा।

सांसद महतो ने केंद्रीय सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से विभिन्न पथ निर्माण की मांग की:
कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुम्हारडुबी होते हुए जगन्नाथपुर (पश्चिम बंगाल सीमा) तक।
महेशपुर से ज्योति पहाड़ी पुलिया, जामबनी, आदिवासी टोला होते हुए माकडी-उड़िसा सीमा तक।
बेलटांड चौक से कुलटांड, चुडदा, बांसगड़ होते हुए मुकरुडीह (पश्चिम बंगाल सीमा) तक।
बामडोल घाट पर सुवर्णरेखा नदी में पुल का निर्माण।
धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़ रेलवे फाटक से मुसाबनी प्रखंड तक मुख्य पथ का निर्माण।

सांसद महतो ने घाटशिला (फूलडुंगरी) और बहरागोड़ा (पी. डब्ल्यू. डी. चौक) में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंडरपास/ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। फूलडुंगरी में भारी ट्रैफिक और लगातार दुर्घटनाओं के कारण अंडरपास आवश्यक है। बहरागोड़ा में ओम होटल क्रॉसिंग के पास अंडरपास नहीं होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी और हादसे हो रहे हैं। खान्दामौदा में हाई-स्कूल और कॉलेज के पास अंडरपास/ओवरब्रिज निर्माण से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद महतो के प्रस्तावों पर सहमति जताई और संबंधित अधिकारियों को सभी परियोजनाओं की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने खासकर खंडामौदा में फुट ओवरब्रिज और कालियाडिंगा, फूलडूंगरी चौक पर कार्य की गति तेज करने के लिए कहा। बामडोल में पुल निर्माण के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव की अपेक्षा भी जताई।

Spread the love

Related Posts

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *