सरायकेला: आयुष विभाग सरायकेला द्वारा आयोजित निःशुल्क वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया। शिविर का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम, हंसाहुडी दुर्गा मंदिर परिसर, सरायकेला में किया गया।
शिविर में बुजुर्गों को कई निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की गईं, जिनमें शामिल हैं—
- ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और BMI जांच
- आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श
- निःशुल्क दवा वितरण
- योग, प्राणायाम और आहार संबंधी सलाह
बड़ी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने पहुंचकर जांच कराई और चिकित्सकीय सलाह ली।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने आयुष विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा,
“आयुर्वेद और होम्योपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां हैं, जो कई असाध्य माने जाने वाले रोगों के उपचार में भी सहायक सिद्ध होती हैं। वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कर इस तरह के शिविरों का लाभ अवश्य लेना चाहिए।”
मौके पर उपस्थित प्रमुखजन—
उत्तम कुमार, गौरंगो महतो, चितो कवि, बहादुर कुमार, लीलू महांती, डॉ. पूनम, डॉ. मोनालिसा पौडित, डॉ. एम.डी. सैफी ज़ोहे, डॉ. ए.एस. विभूति, योग प्रशिक्षक सुषमा कुमारी, सुषमा महतो, दिनेश कुमार अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के वयोवृद्ध।