
जमशेदपुर : जमशेदपुरके जुगसलाई थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती रोड में रविवार देर रात भाकुड़ नामक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में मो इशरार नामक युवक घायल हो गया। इशरार को परिजनों ने इलाज के लिए टी एम एच पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार इशरार ब्राउन शुगर का कारोबार करता है। वहीं भाकुड़ भी अपराधी प्रवृत्ति का है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बात भाकुड़ ने फायरिंग की। बताया जाता है कि मौके पर 14 राउंड फायरिंग की गई है। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है।