
जमशेदपुर: रविवार को लोनावाला में आयोजित टाटा अल्ट्रा मैराथन में जमशेदपुर रनजीनियर्स के धावकों ने हिस्सा लेकर उम्दा प्रदर्शन किया. टीम के रॉक मास्टर अरुपानंद महतो ने इस कठिन दौड़ में 35 किलोमीटर की दौड़ को 03 : 11 : 36 घंटे में पूरा कर टीम को गौरवान्वित किया. उसी प्रकार धर्मेन्द्र कुमार ने 03 : 46 : 07 घंटे में दौड़ को पूरा किया. वहीं अरूंजय कुमार 04 : 08 : 24 घंटे में अपना 35 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा किये. इसके अलावे अभिषेक पाण्डेय ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया. बताते चलें कि यह दौड़ आधी रात में शुरू हुई. मैराथन में इसे कठिन दौड़ के श्रेणी में रखा गया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एम्स द्वारा यह दौड़ प्रमाणित था.
इसे भी पढ़ेः Chaibasa: फिरौती के लिए अपहृत ग्रेवाल एसोसिएट मेटल का अधिकारी बरामद, 7 गिरफ्तार, 51लाख रुपये बरामद
बताया गया कि सह्याद्रि पर्वतमाला की चुनौतीपूर्ण उतार-चढ़ाव वाली ढलानें हर धावक को अपनी सहनशक्ति के स्तर को पूरी तरह से परखने का अवसर देती हैं. रोमांच से भरे इस दौड़ में भाग लेने के लिए रात 11: 45 बजे से ही धावकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. अंधेरे रात में सभी धावकों के माथे पर अल्ट्रा रेज बेल्ट बंधा था. दौड़ के दौरान सभी धावकों के माथे पर बंधे अल्ट्रा रेज लाइट जगमगा रहा था. 35 , 50 एवं 75 किलोमीटर के कैटगरी में दौड़ को बांटा गया था. 75 किलोमीटर के धावकों का रेस रात 12 : 30 बजे , 50 किलोमीटर का रेस रात 1 बजे जबकि 35 किलोमीटर का रेस रात ( तड़के ) 2 बजे शुरू हुआ. जमशेदपुर से गये धावकों ने रेस का भरपूर आनंद उठाया।