Chidiya : डीएवी चिड़िया में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन

Spread the love

 चिड़िया  (मनोहरपुर ) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिड़िया में प्राचार्य शिव नारायण सिंह के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। डीएवी चिड़िया में मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेलवे जेएम मंजीत कुमार साहू उपस्थित थे । कार्यक्रम से जुडे कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन कार्यक्रम में ऑन लाइन किया राँची से किया गया। झारखंड राज्य साक्षरता जागरूकता के तरह झारखंड राज्य के सभी डीएवी स्कूल में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं को कानूनी साक्षरता कानून की जानकारी एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया गया । कानूनी साक्षरता क्लब पूरे देश भर में चल रहा है। झारखंड के 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिट्रेसी कल्ब ऑन लाईन खोले गए । इस कार्यक्रम के तहत छात्र -छात्राओं को उपभोक्ता जागरूकता, वित्तीय साक्षरता, नशे की लत, मुआवजा योजना, कानूनी सहायता और डिजिटल क्राइम जैसी समस्याओं का हल कैसे किया जाए इसकी जानकारी प्रदान की गई ।

बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ पर चर्चा की गई

बाल श्रम के प्रति जागरूक कर बताया कि इसे नहीं कराना चाहिए। इसके तहत प्रभात द्वारा जागरुक,बाल -विवाह, भ्रूण हत्या एवं डायन प्रथा को कानूनी अपराध बताया गया ।बेटी पढ़ाओ एवं बेटी बचाओ पर चर्चा की गई।डालसा एवं झालसा के माध्यम से कुरीतियों के संदर्भ में चर्चा की गई। बताया गया कि अशिक्षित व पुराने लोगों क कारण आज भी कई बच्चे अशिक्षित रह जाते है ।समाज में व्याप्त गलत धारणाओ पर भी चर्चा की गई।डालसा एवं झालसा के योजनाओं की जानकारी दी गई। छात्राओं ने ऑन लाईन कविता के माध्यम से कुरीतियों पर चर्चा की ।भ्रूण हत्या का विरोध किया गया । कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धनबाद द्वारा मौलिक अधिकार बाल्य श्रम की जानकारी दी गई।वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने मानवाधिकारों के बारे में बताया । शिक्षा का अधिकार की जानकारी भी प्रदान की। समाज मे व्याप्त बुराइयां जैसे छुआछूत, जात-पात आदि कुरीतियों को समाप्त करने में इस क्लब का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना है

मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेलवे जेएम मंजीत कुमार साहू ने कहा कि स्थापित क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना, स्कूल में कल्ब होने से बच्चों को न्यायिक जानकारी मिलेगी । आगन्तुक अतिथियों में पीएलवी नोएल सिरका, रायडीह मुखिया श्रीमती आतेन सुरीन, डॉ.अशोक कुमार महतो, डॉ. अनिल कुमार महतो, सुनील कुमार लुगुन, जेराई हेंब्रोम, डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान संतोष कुमार, सुजीत कुमार , एस के पांडेय, मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर कमियों मे दीपक सीत,महेंद्र रविदास,गणेश मुखी,बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ख़ासतौर सें उपस्थित थे ।
श्री


Spread the love

Related Posts

Deoghar : निशिकांत दुबे का झारखंड पुलिस पर बड़ा आरोप, सुरक्षा में चूक राष्ट्रपति की हत्या की साजिश थी

Spread the love

Spread the loveदेवघर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार, राज्य के पुलिस महानिदेशक और उनकी टीम पर बड़ा आरोप लगाया है। निशिकांत ने दावा किया है कि देवघर…


Spread the love

Jamshedpur: खनिज संपदा की सुरक्षा में जुटा प्रशासन, दो वाहन जब्त – प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *