
रांची: 31 वें माइंस एनवायरनमेंट एंड मिनरल कंज़र्वेशन (MEMC)सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह 2023-24 के अवसर पर, मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खान ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर नई पहचान बनाई है. इस वर्ष, मेघाहातुबुरु ने पुनर्वास और पुनर्वास में प्रथम स्थान, सतत विकास में दूसरा स्थान, खनिज लाभ में दूसरा स्थान, सर्वश्रेष्ठ स्टाल में तृतीय पुरस्कार और समग्र प्रदर्शन में दूसरा स्थान हासिल किया.
किरिबुरु को मिले तीन पुरस्कार
वहीं, 31 वीं खानों के पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के महासागरीय पर, किरिबुरु आयरन अयस्क माइन्स, बोकारो स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भी तीन महत्वपूर्ण पुरस्कारों पर कब्जा जमाया. इन पुरस्कारों में सतत विकास में विजेता पुरस्कार, पुनर्वास और पुनर्वास में रनर अप और ए-1 श्रेणी में कुल मिलाकर दूसरा रनर अप पुरस्कार शामिल हैं. सेल मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम और किरीबुरु सेल के सीजीएम कमलेश राय ने इस सफलता का श्रेय कंपनी के कर्मियों और पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: CII झारखंड उद्योग कार्निवल 2025 का आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजन