
जमशेदपुर : राहर गोरा के एबीएमपी हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों ने गोविंदपुर आसनबनी स्थित फार्म हाउस में वन भोज का आनंद उठाया। 1986 बैच के पास आउट लगभग 30 विद्यार्थियों ने वन भोज में दिन भर मौज मस्ती की। इसमें शहर से बाहर रहने वाले भी कई छात्र उपस्थित होकर वन भोज में चार चांद लगा दिए। सुबह नाश्ते के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर में गीत संगीत में तब्दील हो गया। अंताक्षरी के बहाने सभी ने अपनी गायिकी का परिचय दिया । दोपहर के बाद लजीज भोजन का आनंद उठाते हुए सभी अपने-अपने घर सकुशल प्रस्थान किये।
इसे भी पढ़ें : उचित रखरखाव के अभाव में राधा रानी क्लब धीरे-धीरे खोता जा रहा अपना अस्तित्व