Chandil: रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा सड़क हादसा, बाल-बाल बचे पति, पत्नी की हालत गंभीर

Spread the love

सरायकेला: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़क एनएच-32 पर चांडिल बाजार स्थित तांतीबांध के समीप गड्ढे में बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. बाइक दुर्घटना में कपाली ओपी अंतर्गत डोबो चिरुगोड़ा निवासी बिमला मुर्मू (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक लगभग पांच फीट ऊपर उछली और गिरते समय महिला के सिर में गहरी चोट आई.

डॉक्टरों ने बताया हैड इंजरी, एमजीएम भेजा गया
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को चांडिल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉक्टर एच.एस. शेखर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट (हेड इंजरी) होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.

रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा
घायल महिला के पति अजय मुर्मू (45 वर्ष) ने बताया कि वे दोनों सुखसारी गांव में अपने फूफा के घर गए थे. पारिवारिक चर्चा के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी चांडिल बाजार में सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों और जमा पानी के कारण बाइक असंतुलित हो गई. पानी की परत के कारण गड्ढा नजर नहीं आया और यह दुर्घटना हो गई.

बाल-बाल बचे पति, पत्नी की हालत गंभीर
घटना के समय अजय मुर्मू बाइक चला रहे थे. उनकी पत्नी पीछे बैठी थीं. गड्ढे से टकराने के बाद बाइक उछल पड़ी और बिमला मुर्मू सिर के बल गिर गईं. अजय मुर्मू कुछ दूरी पर जाकर किसी तरह खुद को संभाल पाए. स्थानीय लोगों की तत्परता से महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

चांडिल बाजार की सड़कें बनीं हादसों का कारण
चांडिल बाजार और अनुमंडल जाने वाली सड़कें बुरी हालत में हैं. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और उन पर बहता गंदा पानी आम बात हो गई है. मुख्य नालियों के जाम रहने से बारिश या नियमित पानी का बहाव सड़कों पर फैल जाता है. इससे राहगीरों और वाहनों को रोज़ाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उठते सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो सांसद और न ही विधायक या जिला परिषद उपाध्यक्ष ने इन सड़कों की सुध ली है. अक्सर बाजार घंटों जाम रहता है और मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं. आज की दुर्घटना ने एक बार फिर प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है. लोगों का कहना है कि चांडिल बाजार का नाम सुनते ही मन भयभीत हो उठता है.

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर अब जनता सवाल उठा रही है – क्या गड्ढों और बहते पानी से भरी सड़कें ही चांडिल की पहचान बन चुकी हैं?

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: सड़क और पुलिया निर्माण का शुभारंभ, ग्रामीणों में उत्साह और उम्मीद की लहर


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *