
जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर, डीएमओ सतीश नायक सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
बैठक में स्वर्णरेखा और खरकई नदी से बालू के अवैध उत्खनन, वन क्षेत्रों में अवैध खनन/परिवहन, बिना पंजीकरण वाले वाहनों की धरपकड़, अतिभारित वाहनों की जांच और दोषी वाहन मालिकों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा हुई। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण व न्यायालय के आदेश के तहत की गई कार्रवाई और पर्यावरण मुआवजा वसूली की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, 30 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक जिला खनन टास्क फोर्स ने 24 निरीक्षण किए। इस दौरान 317.6 टन खनिज (275.6 टन बालू व 42 टन पत्थर) जब्त किए गए। 12 वाहन जब्त हुए, 8 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 7 लाख 08 हजार रुपये की वसूली हुई।
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और दोषियों पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने खनन, पुलिस, वन, परिवहन और प्रदूषण नियंत्रण विभागों को आपसी तालमेल और त्वरित सूचना आदान-प्रदान के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि खनिज संपदा की सुरक्षा, राजस्व वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: परसुडीह के रवि यादव गोलीकांड के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर – दो अब भी फरार