
बोकारो: गोमो-बरकाकाना रेलखंड के फुसरो-बेरमो सेक्शन में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी अंतिम चरण में है. 31 मई को इस कार्रवाई को अंजाम देने की संभावना जताई गई है. इस उद्देश्य से रेलवे विभाग ने बोकारो के उपायुक्त को पत्र भेजकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल और स्थानीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया है.
रेलवे ने लिखा पत्र, प्रशासन से मांगी सुरक्षा
पूर्व मध्य रेलवे, गोमो डिवीजन की ओर से 23 मई को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि फुसरो क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 31 मई को अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासनिक सहयोग अनिवार्य होगा. पत्र में रेलवे ने यह भी संकेत दिया है कि अतिक्रमण लंबे समय से रेलवे संचालन में बाधा बन रहा है, जिसे अब अनदेखा नहीं किया जा सकता.
क्या है आगे की रणनीति?
रेलवे की इस कार्रवाई से प्रभावित लोग और स्थानीय प्रशासन दोनों की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना है. सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों और विधिक प्रक्रिया के पालन के साथ यह देखा जाना शेष है कि कार्रवाई कितनी प्रभावी और शांतिपूर्ण रहती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शहर के नौ खिलाड़ी राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व