दुबई: भारत ने रविवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप टी20 फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ।
कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए।
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके साथ संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी अहम साझेदारी निभाई।
![]()
सूर्यकुमार यादव ने फीस दान की, कहा – “सेना ही असली प्रेरणा”
फाइनल जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह एशिया कप में खेले गए सभी मैचों की अपनी फीस भारतीय सेना को दान करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मैं भारतीय सेना के प्रति अपना सम्मान जताना चाहता हूं। यही वो लोग हैं जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है।”
ट्रॉफी विवाद: भारत ने नहीं उठाई ट्रॉफी
जीत के बाद भी भारत ने समारोह में ट्रॉफी नहीं उठाई। सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया। इस दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बिना भारतीय टीम के ट्रॉफी लेने के ही समाप्त हो गया। प्रजेंटरों ने बताया कि भारत इस बार ट्रॉफी या पदक नहीं लेगा।
सूर्यकुमार बोले – “ऐसा पहले कभी नहीं देखा”
ट्रॉफी विवाद पर कप्तान सूर्यकुमार ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “अपने क्रिकेट करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया गया, जबकि हमने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ही असली ट्रॉफी हैं। यही यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी।”
![]()
बीसीसीआई भड़का, कहा – आईसीसी में करेंगे विरोध
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड इस मुद्दे को नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में उठाएगा। उन्होंने कहा, “भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है। लेकिन ट्रॉफी को होटल ले जाना बचकाना और अस्वीकार्य है।”
राष्ट्रपति ने दी बधाई, बीसीसीआई ने दी 21 करोड़ की इनामी राशि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर खेल में अपना दबदबा साबित किया है। वहीं, बीसीसीआई ने टीम और सपोर्ट स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की।