बहरागोड़ा: रविवार को बहरागोड़ा में भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया और उनके योगदान को याद कर सम्मान व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षडंगी के आवासीय कार्यालय में किया गया। इस मौके पर डॉ. षडंगी ने बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब का निधन उनके घर पर नींद के दौरान हुआ। इसके बाद 7 दिसंबर को दादरा चौपाटी समुद्र तट पर उनका दाह संस्कार किया गया, जिसमें करीब 5 लाख शोक संतप्त लोग शामिल हुए थे।
डॉ. षडंगी ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को समानता और सामाजिक न्याय का मार्ग दिखाया। उनका योगदान आज भी देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है और देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. के. बेहरा, प्रोफेसर धनंजय सिंह, हुकूम महतो, महेंद्र सिंह, सनत कर, पवन कालिंदी सहित अन्य शिक्षक, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने भी बाबा साहेब के आदर्शों और उनके जीवन संदेश को याद किया।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: युवा पुस्तकालय में बुक टॉक का आयोजन, बच्चों ने साझा किए अपने अनुभव