
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ताड़ुआ चौक से पांचबढ़िया गांव को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है. जर्जर सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. कई वर्ष पहले सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन मरम्मत के अभाव में अब बदहाल हो गया है. सड़क पर गड्ढे उभर आये हैं. बरसात होने पर इन गड्डों में पानी भरने से हादसे की आशंका बनी रहती है. ग्रामीण नारायण दे, अनिल साहू, रतन साहू, पबन साहू, असित दास आदि ने इस सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है.
मंत्री को लगाई गुहार
वहीं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए प्रखंड स्तर से लेकर संबंधित विभाग के मंत्री तक गुहार लगायी है. लेकिन अबतक सड़क के नाम पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है.साथ ही इस सड़क पर पांचबढ़िया गांव में एक बहुत ही जर्जर पुलिया है. उक्त पुलिया बरसात के दिनों में पानी से डूब जाता है.इसमें लोगों को चलने फिरने में भी काफी परेशान होते है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर कॉलेज में एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, कर्नल केआर सिंह ने किया उद्घाटन