
बहरागोड़ा: शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करते हुए मैत्री संगठन ने सोमवार को अपने सह-संस्थापक संदीप कुमार शाउ के नेतृत्व में बहरागोड़ा से पश्चिम बंगाल स्थित रामेश्वर मंदिर तक एक विशेष यात्रा की। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि समाज के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने की मंशा से जुड़ा एक प्रेरक अभियान भी बना।
रामेश्वर मंदिर पहुंचकर संगठन के सदस्यों ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। लेकिन इस यात्रा की असली खासियत तब दिखी जब संगठन ने अपने “शिक्षा मिशन” के तहत झाड़ग्राम जिला पुलिस द्वारा संचालित दिशा अवैतनिक कोचिंग सेंटर के 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉपियां, कलम और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की।
इस आयोजन को सुवर्णरेखिक भाषा ओ संस्कृति संस्था का भी सशक्त सहयोग मिला, जिसने इस पूरे अभियान को और अधिक सार्थक बना दिया। यह पहल एक आयोजन भर नहीं, बल्कि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक न्याय और समान अवसर देने की ओर एक गंभीर प्रयास थी।
इस नेक कार्य में डॉ. सुमन घोष, पंकज करण, धर्मेंद्र साऊ, पंकज पांडा, अर्नब कुइला, देबाशीष नायक, नंदन मैती, रितेश जेना और प्रशांत कुमार जैसे प्रेरक व्यक्तित्वों की सक्रिय भागीदारी भी रही, जिन्होंने समाज में शिक्षा की रोशनी पहुंचाने की दिशा में अपना योगदान दिया।
यह पहल दिखाती है कि धार्मिक आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी जब एक साथ चलें, तो बदलाव की राह कहीं से भी शुरू हो सकती है — बहरागोड़ा से रामेश्वर तक।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सावन के रंग में झूमे सरकारी स्कूलों के बच्चे, ‘सावन स्पेशल डांस चैंपियन’ में दिखाई प्रतिभा