बहरागोड़ा: बरहागाड़िया पंचायत में शुक्रवार को आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ शिविर ने बहरागोड़ा प्रखंड में जन-सेवा की एक नई मिसाल पेश की। झारखंड सरकार की इस जन-केंद्रित पहल के तहत बरहागाड़िया के साथ-साथ डोमजुड़ी, साकरा और बहुलिया पंचायतों के हजारों ग्रामीण बड़ी संख्या में जुटे। लोगों को सरकारी योजनाओं का स्थल पर ही लाभ और समाधान मिलने से शिविर पूरी तरह सफल रहा।
![]()
शिविर के मुख्य अतिथि, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने स्वीकृत लाभुकों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया। उन्होंने अधिकारियों की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि राज्य सरकार के सुशासन की प्रमाणिक पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार अब सीधे पंचायत स्तर तक पहुंच रही है, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो रहा है और कोई भी पात्र लाभुक योजनाओं से वंचित नहीं रह रहा।
![]()
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां अधिकारियों ने आवेदनों और शिकायतों को गंभीरता से सुना। कई जटिल मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिली। ऑन-द-स्पॉट रेड्रेसल से लोगों में संतोष और भरोसा दोनों बढ़ा।
![]()
इस अवसर पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, रासबिहारी साऊ, मदन मन्ना समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी और चारों पंचायतों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: NH-49 पर बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो गंभीर घायल