
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत एनएच-18 और एनएच-49 के संगम स्थल कालियाडींगा चौक के पास एनएच सर्विस रोड की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने संज्ञान लिया. वे मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य का जायजा लिए और सड़क की बदहाली पर गंभीर चिंता जताई.
विधायक ने देखा कि सड़क की मरम्मत धीमी गति से हो रही है और उसमें भी अनियमितता बरती जा रही है. दोनों ओर की सड़कों की स्थिति गड्ढेनुमा हो गई है, जिससे आम लोगों को, विशेषकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. गड्ढों में पानी जमा हो जाने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है.
विधायक मोहंती ने इस संदर्भ में एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी और जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से दूरभाष पर बात की और उन्हें तत्काल गड्ढों को भरने, जलनिकासी व्यवस्था सुधारने तथा सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश देने का आग्रह किया.
सड़क निर्माण कार्य में लगी जय माता दी कंपनी पर विधायक ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए उस पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की. उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी को मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह कार्य में गंभीरता नहीं बरत रही, जो जनहित के साथ खिलवाड़ है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: दुलमी घाटी में ट्रेलर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल