
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के महेशपुर चौक से गुड़ाबांधा प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गई है। हाल की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे और कीचड़ जमा हो गए हैं, जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
दो पहिया वाहनों के लिए यह सड़क बेहद खतरनाक हो गई है। फिसलने का खतरा हमेशा बना रहता है। आमजन, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों को आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मत का काम लिडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है, लेकिन काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। नदी पार से होकर आने-जाने वाले लोग अब खासा नाराज हैं और जल्द सुधार नहीं होने पर विरोध की चेतावनी भी दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: नेमरा में संस्कार भोज के बाद CM ने रजरप्पा में किया अस्थि विसर्जन, परिवार रहा साथ