
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति निगम लिमिटेड के गोदाम का निरीक्षण भारत सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय की केंद्रीय टीम ने किया. टीम का नेतृत्व संयुक्त सचिव रविशंकर ने किया.
निरीक्षण के दौरान टीम ने गोदाम में चावल एवं गेहूं के भंडारण की व्यवस्था का निरीक्षण किया. स्टॉक रजिस्टर और विभागीय अभिलेखों की गहन जांच की गई. संयुक्त सचिव ने स्टॉक रजिस्टर की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और जून, जुलाई एवं अगस्त माह के राशन वितरण की पुष्टि की.
टीम ने गोदाम में रखे गए अनाज की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि गोदाम में खाद्यान्न की स्थिति सुव्यवस्थित है.
निरीक्षण के क्रम में ड्रेनेज सिस्टम और आंतरिक सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए. साथ ही गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर व्यवस्थापन में सुधार लाया जाए. गोदाम परिसर की रंगाई-पुताई कराए जाने का भी निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, अखंड आपूर्ति पदाधिकारी सत्यवान माईती समेत अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त ने महिला उद्यमी टीम से की बातचीत, सखी दीदियों और जागृति टीम ने साझा किए अपने अनुभव