
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को मां विपत्तारिणी की पूजा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई. कुमारडूबी, मानुषमुड़िया और पांचरुलिया सहित कई गांवों में महिलाओं ने माता के मंदिरों में पहुंचकर प्रसाद अर्पित किया और लाल धागा बांधकर अपने परिवार की विपत्तियों के निवारण की प्रार्थना की.
पांचरुलिया स्थित मौसीबाड़ी में विपत्तारिणी पूजा वैदिक विधियों के साथ संपन्न हुई. पुजारी शंकर प्रसाद कर, निनी महापात्र और आशीष कर ने पूजा-अर्चना करवाकर भक्तों का मार्गदर्शन किया. इस पूजा में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने भक्तिभाव से भरे गीत गाए और पारंपरिक विधियों का पालन किया.
मानुषमुड़िया स्थित गंधेश्वरी मंदिर में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. वे थालियों में प्रसाद लेकर मंदिर पहुंचीं और सुख-शांति व समृद्धि की कामना के साथ मां की पूजा कराई. पूजा के बाद सुहागिनों ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर पारंपरिक मान्यता का निर्वहन किया.
स्थानीय निवासी सुजीत गिरि ने बताया कि रथयात्रा के उपरांत आने वाले पहले शनिवार और मंगलवार को मां विपत्तारिणी की पूजा की जाती है. इस अवसर पर विशेषकर विवाहित महिलाएं अपने परिवार की कुशलता, सुख और संकटों से मुक्ति के लिए मां से प्रार्थना करती हैं.
बरसोल क्षेत्र में बंगाली समुदाय की संख्या अधिक होने के कारण यहां विपत्तारिणी पूजा को विशेष महत्व प्राप्त है. यहां यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठान के रूप में, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव के रूप में भी देखा जाता है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: रक्षा सूत्र, व्रत और आशीर्वादों से गूंजा शिव मंदिर परिसर, मां विपदतारिणी पूजा का उल्लासपूर्ण आयोजन