Bahragora: बहरागोड़ा में श्रद्धा और उत्सव का संगम, मां विपत्तारिणी की पूजा में उमड़ा जनसैलाब

Spread the love

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को मां विपत्तारिणी की पूजा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई. कुमारडूबी, मानुषमुड़िया और पांचरुलिया सहित कई गांवों में महिलाओं ने माता के मंदिरों में पहुंचकर प्रसाद अर्पित किया और लाल धागा बांधकर अपने परिवार की विपत्तियों के निवारण की प्रार्थना की.

पांचरुलिया स्थित मौसीबाड़ी में विपत्तारिणी पूजा वैदिक विधियों के साथ संपन्न हुई. पुजारी शंकर प्रसाद कर, निनी महापात्र और आशीष कर ने पूजा-अर्चना करवाकर भक्तों का मार्गदर्शन किया. इस पूजा में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने भक्तिभाव से भरे गीत गाए और पारंपरिक विधियों का पालन किया.

मानुषमुड़िया स्थित गंधेश्वरी मंदिर में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. वे थालियों में प्रसाद लेकर मंदिर पहुंचीं और सुख-शांति व समृद्धि की कामना के साथ मां की पूजा कराई. पूजा के बाद सुहागिनों ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर पारंपरिक मान्यता का निर्वहन किया.

स्थानीय निवासी सुजीत गिरि ने बताया कि रथयात्रा के उपरांत आने वाले पहले शनिवार और मंगलवार को मां विपत्तारिणी की पूजा की जाती है. इस अवसर पर विशेषकर विवाहित महिलाएं अपने परिवार की कुशलता, सुख और संकटों से मुक्ति के लिए मां से प्रार्थना करती हैं.

बरसोल क्षेत्र में बंगाली समुदाय की संख्या अधिक होने के कारण यहां विपत्तारिणी पूजा को विशेष महत्व प्राप्त है. यहां यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठान के रूप में, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव के रूप में भी देखा जाता है.

 

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: रक्षा सूत्र, व्रत और आशीर्वादों से गूंजा शिव मंदिर परिसर, मां विपदतारिणी पूजा का उल्लासपूर्ण आयोजन


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *