
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल गांव में शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विशेष बैंकिंग शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मकसद गांव के लोगों को बैंकिंग से जोड़ना और उन्हें वित्तीय सेवाओं व सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।
शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ने की सुविधा दी गई। इसके अलावा री-केवाईसी अपडेट, नॉमिनी जोड़ने जैसे जरूरी कार्य भी शिविर में किए गए।
गुहियापाल शाखा के सहायक प्रबंधक रबीन सुनवार ने पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों और ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे खुद इन शिविरों में हिस्सा लें और दूसरों को भी जोड़ें। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: ग्रामीण स्वच्छता की जांच में जुटी टीम, पंचायत भवन से स्कूल तक – हर पहलू की ली गई जानकारी